पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार को केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल तक चलेगी।
केंद्र के उप नियंत्रक मुकेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक सुबह दस बजे से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करेंगें। सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर सीतांशु खुगशाल व अनूप नेगी सभी शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण देंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत, पर्यवेक्षक रवींद्र सिंह रावत व सह उप नियंत्रक दीपक नौटियाल भी उपस्थित रहेंगे।