जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक के आस्वी-नौगांव-देवल-साकनी बड़ी मोटर मार्ग के प्रभावित ग्रामीणों को छ: साल बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने एसडीएम से जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की है।
सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देते हुए स्थानीय ग्रामीण एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन रावत ने कहा कि करीब 6 साल पहले कल्जीखाल ब्लॉक के आस्वी-नौगांव-देवल-साकनी बड़ी मोटर मार्ग का निर्माण किया गया, लेकिन आज तक प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। जिससे ग्रामीण अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। कहा कि मुआवजा नहीं मिलने से प्रभावित ग्रामीणों में रोष बना हुआ है और प्रभावित ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे है। उन्होंने एसडीएम से जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग उठाई। वहीं, एसडीएम दीपक रामचंद्र सेट ने बताया कि संबंधित विभाग को जल्द प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए है।