एक वर्ष बीतने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था में बनाई जा रही पानी की टंकी का काम धीमी गति से होने के कारण ग्रामीण नाराज नजर आ रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पानी की लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जल्द कार्य पूरा करने की मांग की है। गांव पदार्था में ग्राम पंचायत ने बनाई जा रही पानी की टंकी व पाइप लाइनों का काम अधर में लटका हुआ है। मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य इशराइला खातून व नसीम अंसारी ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक वर्ष बीतने के बाद भी टंकी का कार्य खत्म नहीं किया गया है। आरोप है कि गांव में पाइप लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़क की भी मरम्मत नहीं हो पाई है जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है। मामले में अधिकारियों पर लापरवाई का आरोप लगाया गया है कि एक वर्ष बीतने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका लेकिन अधिकारी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे है। ग्रामीण नसीम, वसीम, राशिद, सुशील, दीपक, हनीफ, निसार, राजेश आदि ने जल्द पानी को टंकी का कार्य जल्द खत्म करने की मांग उठाई है ताकि जल्द लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके।