चेतावनी के बाद भी गंगा के डेंजर जोन में स्नान करने वालों के हुए चालान
नई टिहरी। टिहरी जनपद पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गंगा तटों के डेंजर जोन में चेतावनी के बाद भी स्नान करने वालों पर पुलिस ने पुलिस ऐक्ट के तहत चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की है। डेंजर जाने में स्नान न करने की चेतावनी पर्यटकों को दी। पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि गंगा नदी में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के स्नान के दौरान डूबने व बहने की लगातार बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुये थाना मुनिकीरेती पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सांई घाट, तपोवन नीम बीच, आस्था पथ, नावघाट आदि सहित ऐसे स्थान जहां लगातार डूबने की घटनाओं में वृद्घि हो रही है, को डेंजर जोन चिन्हित करते हुए इन स्थानों पर स्नान को वर्जित कर चेतावनी के फ्लैक्सी बोर्ड लगाकर लाउडहेलर के माध्यम से आमजनमानस को ऐसे स्थानों पर स्नान न किये जाने को जागरूक व चेताया गया। इसके बावजूद भी गंगा तट के डेंजर जोन में स्थान करने पर मुनिकीरेत पुलिस ने मेरठ शास्त्री नगर के रहने वाले रितिक शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, खरखोदा मेरठ के रहने वाले आकाश पुत्र इंद्र सिंह और खरखोदा मेरठ के रहने वाले अंकित धनराज पुत्र प्रेम सिंह पर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की है।