इटली में पीएम मोदी के उद्घाटन करने से पहले ही खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा
-भारत ने जताई नाराजगी
रोम, इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़ दिया है! यह प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली दौरे के दौरान उद्घाटन की जानी थी. भारत ने इटली सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. भारत के विरोध के बाद इटली सरकार ने प्रतिमा को ठीक करवा दिया है. अब यह प्रतिमा उद्घाटन के लिए तैयार है.
भारत ने इस घटना का सख्त विरोध किया है और इटली सरकार से इस मामले में माँग की है कि दोषियों के खि़लाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए. विदेश मंत्री ने कहा है कि इस घटना से भारतीय जनता बहुत दुखी है. यह घटना एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकवाद के ख़तरे को उजागर करती है. खालिस्तानी आतंकवाद का लक्ष्य भारत में अशांति फ़ैलाना है.महात्मा गांधी न सिफऱ् भारत बल्कि दुनिया के लिए एक प्रतीक हैं. उनका संदेश अहिंसा, सत्य और प्रेम का है. उनकी प्रतिमा को तोडऩा ना सिफऱ् एक अपराध है, बल्कि गांधी जी के महत्व और उनके संदेश का अपमान भी है.
००