पाक से छिनी मेजबानी तो सा.अफ्रीका में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
-हुआ बड़ा खुलासा
नईदिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर बवाल मचा हुआ है. अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी-मार्च में ये आईसीसी इवेंट होना है. मगर, बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया गया. इसके बाद अब रिपोर्ट के हवाले से खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की सरकार पीसीबी को मेजबानी छोडऩे के लिए कह सकती है. यदि ऐसा होता है तो आईसीसी किसी और देश को इसकी मेजबानी सौंपी जा सकती है.
पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है. मगर, बीसीसीआई ने आईसीसी को ये बता दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद से ही खबरें आ रही थीं कि पीसीबी आईसीसी इवेंट को हाइब्रिड मॉडल में करा सकता है. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं है.
अब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान सरकार उसे मेजबानी से हटने के बारे में कह सकती है. इसके अलावा किसी भी आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट भारत के खिलाफ खेलने से टीम को मना भी किया जा सकता है.
यदि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने से पीछे हटता है, तो इसमें कोई नई बात नही होगी. जी हां, ये पहला मौका नहीं होगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेजबानी गंवाई है. इससे पहले 2008 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी थी, लेकिन वह इसे आयोजित नहीं कर सके. फिर 2009 में साउथ अफ्रीका में इसे आयोजित किया गया था.
अब सवाल उठता है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनती है, तो आगे टीम की कमान कौन संभालेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो आईसीसी ने पीसीबी को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या हाइब्रिड मॉडल में इवेंट कराने के लिए तैयार है?
अब यदि पाकिस्तान इसे लेकर नहीं मानता है तो आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिल सकती है. अब तक पीसीबी ने अपना जवाब नहीं दिया है, लेकिन बताया गया है कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत कर रहा है. इतना ही नहीं पीसीबी भारत के खिलाफ और भी कई सीरियस कदम उठाने पर विचार कर रही है.