जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा के अंतर्गत धरगांव समेत तीन गांवों में पिछले चार दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। नतीजा, ठंड के मौसम में ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि ग्रामीण किसी तरह पानी की व्यवस्था कर हलक तर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं करा रहे हैं।
धरगांव निवासी जावेद अहमद, नसीम अहमद, खुर्शीद अहमद, निसार अहमद, सलील अहमद, इमामुद्दीन और रईस अहमद आदि ने बताया कि उनके गांव समेत आसपास के गांव अमगड़ी और सौंटियालधार में चरेख पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति होती है। चार दिन पहले सिमलखेत गांव में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से तीनों गांवों के करीब 72 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत धरगांव के 40 परिवारों को हो रही है। गांव के आसपास कोई प्राकृतिक स्रोत नहीं है। एक पुरानी डिग्गी है, जिसमें बहुत कम पानी आता है। इसी डिग्गी से पानी ढोकर ग्रामीण किसी तरह अपना हलक तर कर रहे हैं। कहा कि ग्रामीण बुधवार और बृहस्पतिवार को पेयजल लाइन की मरम्मत करने गए थे, लेकिन संसाधनों के अभाव में सफलता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों से पेयजल लाइन की जल्द मरम्मत कराकर तीनों गांवों में पेयजल की आपूर्ति सुचारु करने की मांग उठाई है।