चंदू चैंपियन के आगे भी मुंज्या ने उड़ाया गर्दा, 40 करोड़ का आंकड़ा छूने से अब रह गई इंचभर दूर
शरवरी वाघ की लेटेस्ट रिलीज फिल्म मुंज्या सिनेमाघरों में बुलेट से भी तेज स्पीड से दौड़ रही है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये सिनेमाघरों में जमकर कारोबार कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है और अब ये 40 करोड़ का आंकड़ा छूने की और तेजी से बढ़ रही है. चलिए यहां जानते हैं ह्यमुंज्याह्ण ने रिलीज के 8वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ह्यमुंज्याह्ण रिलीज के पहले दिन से ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. बिना बड़े स्टार कास्ट वाली छोटे बजट की इस फिल्म ने जिस तरह से सिनेमाघरों में परफॉर्म किया है वो हैरान कर देने वाला है. दिलचस्प बात ये है कि ह्यमुंज्याह्ण ने रिलीज के 6 दिन में ही अपनी लागत वसूल कर ली थी और अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी दमदार कारोबार कर रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ह्यमुंज्याह्ण ने रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़, चौथे दिन 4 करोड़, पांचवें दिन 4.15 करोड़, छठे दिन 4 करोड़ और सातवें दिन 3.9 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ह्यमुंज्याह्ण ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 35.3 करोड़ का कारोबार कर लिया था. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसके दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मुंज्या ने रिलीज के 8वें दिन 3.35 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ मुंज्या का आठ दिनों का कुल कलेक्शन 38.65 करोड़ रुपये हो गया है.इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हुई.ह्यचंदू चैंपियन का काफी बज था ऐसे में लग रहा था कि कार्तिक की इस फिल्म के आगे ह्यमुंज्याह्ण टिक नहीं पाएगी. लेकिन मुंज्या पर ह्यचंदू चैंपियनह् की रिलीज का कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके वीकेंड तक 50 करोड का आंकड़ा पार करने की उम्मीद लग रही है. और इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शमिल हो जाए.
बता दें कि मुंज्या में शरवरी वाघ, मोना सिंह और अभय वर्मा ने अहम रोल प्ले किया है.ये फिल्म दिनेश विजान की मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की स्त्री, भेडिय़ा और रूही के बाद चौथी फिल्म है.
००