कर्फ्यू के दूसरे दिन भी बाजारों में उमड़ी भीड़

Spread the love

हल्द्वानी। कर्फ्यू के दूसरे दिन खरीदारी के लिए बाजार में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। जिससे स्थिति अनियंत्रित होने लगी। मुख्य बाजार, मंडी सहित विभिन्न बाजारों में लोगों की संख्या बढ़ने से पूरा बाजार पैक हो गया। ऐसे में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने लाउडस्पीकर से अनाउंस करते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए असफल प्रयास भी किया। कोविड गाइडलान की धज्जियां उड़ीं और रोज सुबह हो रही भीड़ से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। जिले में लगातार सात दिन तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। उसमें भी हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं में पूर्ण बंदी लगाई गई है। बुधवार को कर्फ्यू का दूसरा दिन रहा। कर्फ्यू लागू करने के पीछे प्रशासन की कोशिश है कि लोग बाजार व सड़कों पर न निकलें। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके और संक्रमण को खत्म किया जा सके। इस दौरान लोगों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी से बचाने के लिए बाजार में राशन, सब्जी, फल, दूध आदि खरीदने के लिए दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पर लोगों ने पाबंदी और कोरोना दोनों को धता बता दिया। बुधवार को सुबह सात से आठ बजे तक लोग बड़ी संख्या घरों से निकलकर बाजार पहुंचे। वहीं लोग चार पहिया वाहनों से बाजार में पहुंचे तो सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। कोतवाली पुलिस व विभिन्न थानों की तरफ से अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया। जिसमें दुकानों पर ज्यादा भीड़ और शारीरिक दूरी खत्म होने की स्थिति में चालान करने की चेतावनी भी दी गई। लेकिन 12 बजने तक बाजार में भीड़ की संख्या में कोई खास कमी नजर नहीं आई। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी आदि अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य में भी लगे रहे।
शादी की खरीदारी को भी भीड़: बाजार में बुधवार को ज्यादा भीड़ की एक बड़ी वजह शादी व अन्य समारोहों के लिए खरीदारी करना भी रहा। जिसमें लोग विभिन्न तरह के सामान की खरीदारी करते नजर आए। जिसमें परिवार के कई सदस्य एक साथ बाजार पहुंच गए और बाजार में सामान्य की अपेक्षा ज्यादा भीड़ हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *