कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। रिलीज के शुरुआती दिनों में ही फिल्म की रफ्तार थमती नजर आ रही है और तीसरे दिन की कमाई ने निर्माताओं की चिंता और बढ़ा दी है। हालत ये है कि फिल्म के लिए भारी-भरकम बजट की भरपाई होना मुश्किल माना जा रहा है। तीसरे दिन भी इसे बॉक्स ऑफिस पर कोई बढ़त नहीं मिली।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के साथ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आए। धुरंधर के सामने उनकी इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी। फिल्म ने तीसरे दिन भी 5.25 करोड़ रुपये की ही कमाई की, जबकि दूसरे दिन भी इसका कारोबार इतना ही रहा था। भारत में 3 दिन में ये फिल्म महज 18.25 करोड़ रुपये कमा पाई है।
कार्तिक और अनन्या की इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कहानी के सामने आते ही साफ हो गया था कि फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी और इसका असर शनिवार की कमाई पर भी दिखा। उम्मीद है कि रविवार को कारोबार कुछ बढ़े। फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपये है और हिट होने के लिए इसे लगभग 180 करोड़ रुपये कमाने होंगे, जो फिलहाल तो काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
००