बीज का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा
पिथौरागढ़। नगर के सत्याल गांव, बलतिर, डुंगरी, गोल, गरजिला गांव के लोग बंदरों से परेशान हैं। स्थानीय बलतिर सब्जी उत्पादक त्रिलोक राम ने बताया कि बाजार में महंगा बीज लाकर सब्जी उप्तादन करते हैं, लेकिन बंदरों के सब्जी को नुकसान पहुंचाने से काश्तकारों को बीज का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है।