बॉक्स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार 2 की कमाई में भारी गिरावट, धड़क 2 का भी नहीं चला जादू

Spread the love

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख किया। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही। शुरुआती 3 दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार करने के बाद अब कामकाजी दिन में फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। आइए जानें सन ऑफ सरदार 2 ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 8.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सन ऑफ सरदार 2 के निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा ने संभाली है। फिल्म में अजय की जोड़ी मृणाल के साथ बनी है, जो राबिया का किरदार निभा रही हैं। अजय के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। दर्शकों को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है। अजय और मृणाल के अलावा इस फिल्म में नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
करण जौहर की फिल्म धड़क 2 से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही इसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रहा है। पहली बार बनी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। अब धड़क 2 की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें भारी गिरावट दर्ज की गई है।
बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धड़क 2 ने 3.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 4.15 करोड़ रुपये कमाए। उधर रिलीज के चौथे दिन यह फिल्म केवल 1.40 करोड़ रुपये ही कमा सकी। इस लिहाज से 4 दिन में धड़क 2 ने केवल 12.80 करोड़ रुपये कमाए हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *