मंगलवार को रूद्रप्रयाग में निकाली जाएगी हर घर तिरंगा यात्रा

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक, जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को गरिमा के साथ मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक सभी शासकीय भवनों को प्रकाशमय किया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 15 अगस्त को प्रात: 6 बजे से 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त को सभी गांवों और शहरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु कर्मचारियों, विद्यार्थियों और आमजन को प्रेरित किया जाएगा। विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी और प्रात: 9 बजे सभी शिक्षण संस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान होगा। ध्वजारोहण के बाद कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही 12 अगस्त को सुबह 9 बजे आर्मी बैंड के साथ गुलाबराय मैदान से हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, परियोजना प्रबंधक रीप बी.के. भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *