प्रत्येक व्यक्ति माँ गंगा पर निर्भर : भट्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) द्वारा गंगा ग्राम उफल्डा में आयोजित पंचायत स्तरीय गंगादूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गंगा संरक्षण संकल्प के साथ सम्पन्न किया गया। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने गंगा के महत्व को बताते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हम मां गंगा के संरक्षण की बात नहीं कर रहे, बल्कि उसके जरिए हम अपने संरक्षण की बात कर रहें हैं। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति माँ गंगा पर निर्भर है और मां गंगा दूषित हो रही है। उसका प्रभाव मानव पर ही दिखने को मिल रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. राकेश नेगी, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर ने युवाओं को गंगा की स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रेरित किया कि हमें स्वयं से स्वच्छता की पहल कर अन्य जनमानस को भी जागरूक करना होगा। विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उफल्डा के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह पुण्डीर ने कहा कि गंगा को हम माँ का दर्जा देते हंै और वर्तमान परिपेक्ष्य को देखा जाए तो गंगा को दूषित करने में हम सभी जिम्मेदार हैं। हम सभी ने अपने आस-पास के पर्यावरण को प्लास्टिक कचरे से भरा है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां देखने को मिल रही हंै। जिला परियोजना अधिकारी अजय कुमार ने गंगादूत प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि गंगा से जुड़े गांव के युवाओं को प्रशिक्षित करने का उद्देश्य गंगादूतों को गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर गांव के गधेरे, प्राकृतिक स्रोतों में गन्द्गी न डालने हेतु प्रेरित करना है। क्योंकि धीरे-धीरे पानी के साथ गन्द्गी नदी में जाकर पानी को दूषित करती है। कार्यक्रम का संचालन कविता पंवार, स्वयं सेवी ज्योति ने किया। कार्यक्रम में उफल्डा, फतेहपुर रति, वैद्यगांव, श्रीनगर आदि गांवो के युवाओं सहित धनवीर सिंह प्रयोगशाला सहायक राउमावि उफल्डा, युवा मंडल सदस्य नन्दिनी मियाँ, कृष सागर, राहुल धनशाला, मोनिका काण्डपाल, साहिल धनाई आदि उपस्थित रहें।