यातायात और सत्यापन में हर व्यक्ति पुलिस का करे सहयोग

Spread the love

रुद्रप्रयाग। नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुंडीर ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में व्यापार मण्डल तथा सीएलजी सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी ने स्थानीय लोगों से निरंतर अपनी समस्याएं पुलिस को बताने का अनुरोध किया। रविवार को कोतवाली में आयोजित गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, व्यापार मण्डल और सीएलजी सदस्यों से संवाद स्थापित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने क्षेत्र की समस्याओं पर सुझाव लिए और पुलिस के साथ सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने पुलिस सत्यापन, सड़क पर अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक ने सभी लोगों से किराएदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने की अपील की। उन्होंने दुकानों में काम कर रहे बाहरी श्रमिकों के लिए पुलिस सत्यापन अनिवार्य बनाने की भी निर्देश दिए। साथ ही, सड़क पर अतिक्रमण न करने और बिना पुलिस सत्यापन के फड़-फेरी न लगाने की बात कही। गोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रयाग राय सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री चंद्र मोहन सेमवाल, सभासद अंकुर खन्ना, माधो सिंह नेगी, प्रदीप बगवाड़ी, अब्दुल रहीम, पूर्व जिपंस सुशीला बिष्ट सहित कई लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *