हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा को शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत अवधेशानंद गिरि महाराज ने माया देवी मंदिर तथा श्री आनंद भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात उत्तराखंड के समस्त पौराणिक तीर्थों के लिए रवाना किया। इस दौरान पवित्र छड़ी यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। यह पवित्र छड़ी यात्रा प्रमुख छड़ी महंत हिमालय पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि महाराज के नेतृत्व में पूरे उत्तराखंड में भ्रमण करेगी। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के हर क्षेत्र का विकास हो व लोगों को रोजगार मिले, उपेक्षित तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार हो और उनका प्रचार-प्रसार कर उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिले, इस उद्देश्य से ही हर साल इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।