श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि द्वारा स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा शिविर और मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इजंनियरिंग विभाग के डॉ. वरुण बर्थवाल और शारीरिक शिक्षा विभाग के डा. मुकुल पंत और डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और सफाई कर्मियों को साइबर सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिनी मैराथन में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सरकारी कार्यक्रम नहीं है, यह एक महायज्ञ है, जिसमें सभी लोग आहुति दें। कहा कि स्वच्छता एक सेवा है, जिसका फायदा सभी को मिलता है। हम सब को मिलकर स्वच्छता को अपने स्वभाव, संस्कार व संस्कृति में जोड़ना होगा। अभियान के नोडल अफसर मोहित सिंह बिष्ट ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत दो अक्तूबर तक गढ़वाल विवि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस मौके पर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद, डॉ. अमरजीत, डॉ. सपना सेन, डॉ. गुरदीप सिंह, अजहर हुसैन अंसारी, रोहित ममगाईं, सुदीप कुमार, मनोज रावत, नरेंद्र पुरी आदि शामिल थे। (एजेंसी)