सभी को नशीले पदार्थों को दूर रहने को संकल्प लेना चाहिए
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ स्थित ब्राइट कैरियर चिल्ड्रन एकेडमी में नशामुक्ति पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य गणेश चंद्र ध्यानी ने कहा कि आदर्श राष्ट्र का निर्माण तभी हो सकता है जब युवा नशामुक्ति का संकल्प लेकर स्वच्छ मानसिकता का परिचय देंगे। कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। हम सबको नशीले पदार्थों से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गेप्स संस्था के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने कहा कि धूम्रपान एवं शराब कैंसर के मुख्य कारक है। वर्तमान में अधिकतर युवा अपने को बड़ा दिखाने के फेर में शौक के तौर पर सिगरेट या शराब का प्रयोग कर रहे हैं जो कालांतर में उनके लिए विभिन्न बीमारियां जैसे हृदय रोग, श्वास नली सम्बन्धी समस्याएं एवं मुंह का कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देता है। इसलिए युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर सुषमा ध्यानी, मनोज कंडवाल, देवेन्द्र रावत, कुलदीप, आरती बिष्ट, नीरजा गौड़, नंदन सिंह नेगी, एसपी डोबरियाल, राजकिशोर ममगाईं, दिनेश चौधरी, मनमोहन काला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।