रुद्रप्रयाग : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी संघर्षशील संगठनों को एक मंच पर लाने की पहल और प्रयास को सफलता न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव सिंह नेगी ने मोर्चे के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत की पहल का स्वागत करते हुए सभी संगठनों को एक प्लेटफार्म पर आने की अपील की। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही पुरानी पेंशन बहाली जैसे बड़े उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। नेगी ने कहा कि यह लाखों कार्मिकों के संघर्ष का प्रतिफल था कि सरकार को मानना पड़ा कि एनपीएस से कार्मिकों के आर्थिक हित सुरक्षित नहीं हैं और मजबूर होकर सरकार ने यूपीएस को लागू करने का निर्णय किया। आज देश का कार्मिक मानता है कि उनके आर्थिक हित न तो एनपीएस में सुरक्षित थे और न ही यूनिफाइड पेंशन योजना में सुरक्षित हैं। लड़ाई बड़ी और लंबी है, लेकिन इसे सामूहिक संघर्ष के आधार पर हासिल किया जा सकता है। शिव सिंह नेगी ने सभी संघर्षशील संगठनों का आह्वान करते हुए कहा है कि सब आपसी मतभेदों और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को त्यागकर समर्पित भाव से एकजुट हों, जिससे सरकार पर निर्णय और दबाव बनाया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रदेश सह प्रभारी जसपाल सिंह गुसाईं, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी, महामंत्री सीताराम पोखरियाल सहित प्रतिभाग करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की। (एजेंसी)