शहर को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी
श्रीनगर गढ़वाल : नगर को स्वच्छ बनाये रखने को लेकर नगर निगम श्रीनगर ने सोमवार को आवास विकास मैदान में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर पूर्व में संपन्न हुए बैकुंठ चतुर्दशी मेले के दौरान फैले कचरे और आसपास बिखरी गंदगी को साफ कर 100 कुंतल कूड़े का निस्तारण किया गया। अभियान में एसडीएम श्रीनगर /नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने कहा कि श्रीनगर शहर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। बताया कि आगे भी नगर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, शशि पंवार, डा. बीपी नैथानी, गढ़वाल विवि, मेडिकल कालेज, आईटीआई के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)