पंजाब में नवजोत सिद्घू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच सबकुछ ठीक है? इस अंदाज में आया जवाब
नई दिल्ली, एजेंसी। इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का अलग ही मामला चल रहा है। यहां अन्य पार्टियां इस बात को जनता के बीच ले जा रहे हैं कि कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्घू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस से दुखी मन होकर बाहर जा चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह और पिछले चुनाव में हार के बाद इस बार सत्ता पाने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी भी इस बात को लेकर हो हल्ला मचा रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस में एकता नहीं है। इस बीच गुरुवार को राहुल गांधी की वर्चुअल रैली के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने सभी विपक्षियों को करारा जवाब देने की कोशिश की। मंच पर सिद्घू को बुलाकर गले लगाया और कहा कि इससे बड़ा सबूत और क्या दूं कि हम साथ-साथ हैं।
गुरुवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वर्चुअल रैली के लिए पंजाब पहुंचे। यहां उन्होंने इससे पहले अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और प्रदेश में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवारों के साथ मुलाकात की। राहुल गांधी की वर्चुअल रैली से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान चन्नी पूरे रंग में नजर आए। पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार की वापसी का दावा करते हुए उन्होंने नवजोत सिंह सिद्घू के बारे में भी कहा।