छह लकड़ी व्यवसायियों को बेदखली का आदेश जारी
रुद्रपुर। खटीमा वन रेंज की सालबोझी के छह लकड़ी व्यवसायियों को डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग ने बेदखली का आदेश जारी किया है। इन व्यवसायियों को 15 दिन का समय दिया गया है। उसके बाद वन विभाग वन भूमि से अतिक्रमण खाली कराएगा। इस बीच उनके पास वन संरक्षक के यहां अपील करने का रास्ता खुला रहेगा। खटीमा के सालबोझी में लकड़ी का व्यवसाय कर रहे 24 व्यवसायियों को पूर्व में बेदखली का आदेश डीएफओ द्वारा दिया जा चुका है। इसके खिलाफ 24 व्यवसायी वन संरक्षक के यहां अपील पर गए थे, जो खारिज हो चुकी है। डीएफओ ने छह और लकड़ी व्यवसायियों को बेदखली के आदेश जारी किए हैं। इसमें प्रकाश शर्मा, राहुल कुकरेती, प्रेम सिंह, हरप्रीत सिंह, राघु वर्कशप, सत्यम बिंजौला के नाम शामिल हैं। फरेस्टर धन सिंह ने बताया कि बेदखली के आदेश सौंपे गए हैं। 15 दिन का समय जगह खाली करने को दिया गया है। इस दौरान व्यवसायी वन संरक्षक के यहां अपील कर सकते हैं।