बस हादसे में युवक की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के लिए साक्ष्य आमंत्रित

Spread the love

अल्मोड़ा। रानीखेत से देहरादून जा रही एक निजी बस (संख्या यूके 07 टीए 4243) में यात्रा कर रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा 3 अप्रैल 2025 को तहसील रानीखेत के अंतर्गत राजस्व उप निरीक्षण क्षेत्र पन्याली के पास हुआ। बस में सवार रोहित रावत, निवासी ग्राम मतखाली, तहसील स्याल्दे, अल्मोड़ा का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया और उल्टी करते समय उसका सिर बस के शीशे से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पन्याली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और इसके लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद को जांच अधिकारी नामित किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना के संबंध में यदि कोई व्यक्ति मौखिक या लिखित रूप में साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह 15 मई 2025 तक अथवा उससे पूर्व किसी भी कार्यदिवस में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय/न्यायालय रानीखेत में उपस्थित होकर साक्ष्य दे सकता है। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी है, तो न्यायिक जांच की पारदर्शिता के लिए वह सामने आकर सहयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *