बागेश्वर। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनें डबल लॉक व्यवस्था में पूर्णतः सुरक्षित पाई गईं। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी गहन अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद देवली, तहसीलदार निशा रानी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मदन राम आगरी, कांग्रेस प्रतिनिधि कुंदन गिरी सहित अन्य उपस्थित रहे।