पेंशन विसंगतियों को लेकर पूर्व सेनानी एकता समिति ने की भूख हड़ताल
रुद्रपुर। वन रैंक वन पेंशन में विसंगतियों को लेकर आक्रोशित पूर्व सेनानी एकता समिति ने 1 दिन की भूख हड़ताल की। जहां विसंगतियां जल्द दूर ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को वन रैंक वन पेंशन में विसंगतियों को लेकर पूर्व सेनानी एकता समिति के सेवानिवृत्त फौजियों ने एसडीएम कोर्ट पर 1 दिन का अनशन किया। जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कहा कि कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी विसंगतियों को दूर नहीं किया गया है। आरोप है कि सेना के रिटायर्ड अफसरों की पेंशन उनकी पेंशन की अपेक्षा ज्यादा बढ़ाई गई है। जिसको वह अपने साथ अन्याय मानते हैं और केंद्र सरकार से जल्द से जल्द विसंगति को दूर करने की मांग की है। इस दौरान सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, कैप्टन आनंद सिंह, कैप्टन मानसिंह, कैप्टन कुंदन सिंह, सूबेदार मनोज सिंह, सूबेदार ओमपाल सिंह, सूबेदार मोहन सिंह, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर डीएस नेगी, पीओ बलवंत सिंह, नायक सूबेदार मोहन दत्त, ब्लक प्रतिनिधि मोहन बिष्ट समेत आदि रिटायर्ड फौजी मौजूद रहे।