धूम धाम से मनाया पूर्व सैनिकों ने बैटन डे
रुद्रप्रयाग। पूर्व सैनिक संगठन की ओर से आयोजित पूर्व सैनिक दिवस (बैटन डे) धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सभी से संगठन को मजबूत कर पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा करने की अपील की गई। मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुबेदार (सेनि) राय सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर कैप्टन (सेनि) शिशपाल सिंह बिष्ट व सुबेदार (सेनि) सेना मेडल सोलब सिंह कप्रवाण को शल ओढ़कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष ने संबोधन में देश व प्रदेश के सभी पूर्व सैनिकों को बैटन डे की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन को मजबूती करने के सभी को संकठित होकर आगे बढना होगा। जिससे पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा की जा सके। कहा कि सेना में नायब सुबेदार रह चुके मनोज सेमवाल केदारनाथ में रहकर जो सराहनीय कार्य कर रहे वह हमारे व जनपद के लिए गौरव की बात है। साथ ही पूर्व सैनिकों का नाम रोशन कर रहे है। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि यदि किसी पूर्व सैनिक की मृत्यु होती है तो सभी पूर्व सैनिक उस पूर्व सैनिक की अंतिम यात्रा में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज से सम्मानित करेंगे। साथ ही यदि किसी पूर्व सैनिक की पारिवारिक स्थति ठीक नहीं है तो उसे आर्थिक सहयोग देने पर पर चर्चा की गई। जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति दी। इस मौके पर इस मौके पर हरि सिंह राणा, प्रेम सिंह रावत, दलवीर सिंह राणा, कुंवर सिंह नेगी, प्रवीण सेमवाल, महावीर सिंह नेगी, बलवीर सिह पंवार, सुमन डियूंडी, शेर सिंह कंडारी मसत अन्य पूर्व सैनिक मौजूद थे।