पूर्व सैनिकों ने सीएसडी को यथावत रखने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। पूर्व सैनिकों ने सीएसडी (कैंटीन डिपार्टमेंटल स्टोर) को श्रीकोट के समीप स्वीत पुल में यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने कैंटीन के संबंध में एक संगठन की बयानबाजी पर आपत्ति जताई है।
रविवार को यहां पूर्व ग्राम प्रधान स्वीत जितेंद्र रावत की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर कहा गया कि एक संगठन कैंटीन के संबंध में लगातार बयानबाजी कर रहा है। जिससे कैंटीन के साथ-साथ पूर्व सैनिकोंं की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे क्षेत्र में कैंटीन खुलने से सभी को सुविधा मिली है। यहां पार्किंग की सुविधा है। राजमार्ग पर स्थित होने की वजह यहां यातायात की भी समस्या नहीं है। पानी की समस्या नहीं है। धूप और बारिश से बचने के लिए टिन शेड की आवश्यकता है। जिसके लिए राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से वार्ता हुई है। जल्दी ही यहां टिन शेड का निर्माण हो जाएगा। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यदि किसी ने कैंटीन शिफ्टिंग की बात की, तो पूर्व सैनिक धरने पर बैठ जाएंगे। यदि जरुरत पड़ी, तो कैंटीन शिफ्टिंग की मांग करने वाले घर के आगे भी धरना दिया जाएगा। सभा में पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी, ऋषिराज रतूड़ी, सुंदरी बिष्ट, जगदीश भट्ट, भामा देवी, राजेश्वरी, बलवीर, नरेंद्र दत्त, सुरेश गैरोला, मेहरबान पुुंडीर, पदमा देवी, कल्पेश्वरी और सुभाष खंडूड़़ी आदि मौजूद थे।