समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक, किया प्रदर्शन
पेंशन विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने निकाली आक्रोश रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पेंशन विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से शहर में विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। पूर्व सैनिकों ने सरकार से जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि सैनिक व पूर्व सैनिकों की अनेदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से क्षेत्र में रैली निकाली गई। इसके उपरांत तहसील में पहुंचे पूूर्व सैनिकों ने मांगों के संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। मांगे न मानने पर पूर्व सैनिकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। यहां के परिवार से एक न एक व्यक्ति देश सेवा के लिए सेना में भर्ती है। लेकिन आज देश भर के पूर्व सैनिकों के साथ बड़ा भेदभाव हुआ है। वन रैंक वन पेंशन-2 के अनुसार पेंशन का फिक्सेशन नहीं किया गया है। इसमें मिलिट्री सर्विस पे में भी जवानों के साथ धोखा किया गया है, साथ ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों को भी नजर अंदाज किया गया है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने वेतन विसंगतिगयों को दूर करने के लिए संघर्ष का ऐलान किया है। कहा कि वन रैंक-वन पेंशन के मामले में उनके साथ छलावा किया गया है। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई है। केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं की जाती, पूर्व सैनिक आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में समिति संयोजक गजेंद्र धस्माना, दौलत सिंह रावत, राधेश्याम कुकरेती, प्रमोद रावत, श्रीधर केष्टवाल, उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत, सुभाष कुकरेती, मेहरबान सिंह चौहान, अनुसुया प्रसाद सेमवाल के साथ ही बालक राम बलोधी, शूरवीर खेतवाल, सुरेश पाल गुसांई, गोपाल सिंह, रणजीत सिंह, प्रकाश सिंह, भरत सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।