मालन पुल नहीं बनने पर पूर्व सैनिकों ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लंबे समय बाद भी मालन पुल का निर्माण नहीं होने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि इस वर्ष भी भाबर वासियों को बरसात में लंबी दूरी तय कर मुख्य बाजार आना पड़ेगा।
इस संबध में शनिवार को परिषद से जुड़े पूर्व सैनिको की अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मालन पुल को टूटे एक साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की लचर कार्यशैली के कारण पुल अभी तक नहीं बन पाया है। इस कारण भाबर वासियों को इस साल भी बरसात में लंबी दूरी तय कर मुख्य बाजार पहुंचना पड़ेगा। वर्तमान में पुल को बनाने की कई आधुनिक तकनीकें मौजूद हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि इसका इस्तेमाल करना नहीं चाहते। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है, जो गलत है। सरकार को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, श्रीकांत नौंगाई, सीपी धूलिया, बलवान सिंह रावत, संजय असवाल, विनोद सिंह, संजय रावत, नरेंद्र सिंह और आजाद सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।