पूर्व सैनिकों ने कैंटीन में बेहतर सुविधाएं न मिलने पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने शहर में स्थित कैंटीन पर पूर्व सैनिकों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन ने मंगलवार को कैंटीन के प्रबंधक से मुलाकात करते हुए सुविधाओं को दूरस्त करने की मांग की। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सचिव राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि संगठन ने काफी प्रयासो के बाद पूर्व सैनिको की कैंटीन के लिए स्थान का चयन किया, लेकिन कैंटीन प्रबंधन की मनमानी के चलते पूर्व सैनिकों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। कैंटीन के प्रबंधक एपी थपलियाल का कहना है कि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।
मंगलवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सचिव राजेंद्र सिंह राणा, बिमल नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, पदमेंद्र बिष्ट आदि ने पूर्व सैनिकों के लिए श्रीनगर रोड पर बनाई गई गोल्डन फिश कैंटीन में जाकर पूर्व सैनिकों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए प्रबंधक के सामने कड़ी नाराजगी जताई। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सचिव राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि कैंटीन में एक ही टोकन व्यवस्था के चलते पूर्व सैनिकों को लंबी लाइन में लगना पड़ता है। दूरदराज से कैंटीन पहुंचने वाले पूर्व सैनिकों को सुबह के समय कैंटीन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। जिससे पूर्व सैनिक सड़क किनारे बैठने को मजबूर रहते है। जबकि कैंटीन के अंदर बैठने का बड़ा स्थान मौजूद है। आरोप लगाया कि कैंटीन प्रबंधन द्वारा पूर्व सैनिकों को केवल चुनिंदा शराब के ही ब्रांड दिए जा रहे है जबकि चहेतों को सभी शराब की ब्रांड बांटी जा रही है।