जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जम्मू के कठुआ में आतंकी हमले में उत्तराखंड के शहीद पांच जवानों की शहादत पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसका जवाब दिए जाने की मांग उठाई है। बुधवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि कटवा के आतंकी हमले में राइफल मैन अनुज नेगी, कमल रावत, आदर्श नेगी, नायब सूबेदार आनंद सिंह और विनोद सिंह शहीद हो गए। कहा कि देश को उनकी शहादत पर गर्व है। लेकिन उनकी शहादत को देश कभी भूलेगा। कहा कि ऐसी नापाक हरकत करने वालों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाने चाहिए। जिससे आगे से भारत के खिलाफ मनसूबे पालने वालों को देश की ओर आंख उठाने से पहले कई बार सोचना पड़े। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह रावत, भुवन चंद्र बड़थ्वाल, एमएस कंडवाल, विनोद नेगी आदि शामिल रहे।