रुद्रपुर। उत्तरकाशी में मंगलवार को खीरगंगा में आए उफान के कारण मारे गए लोगों को पूर्व सैनिक संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को खटीमा में पूर्व सैनिक संगठन ने शोकसभा का आयोजन किया। इसमें आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा में गंभीर सिंह धामी, दौलत सिंह, भूपाल सिंह कार्की, दीवानी चंद, धर्म सिंह सामंत, नवीन चंद्र, भूपेंद्र पांडे, रमेश सिंह, कल्याण सिंह भंडारी, मोहन सिंह धामी, ईश्वरी दत्त जोशी, भूपेंद्र सिंह खोलिया, त्रिलोक सिंह, वासुदेव, इंद्र सिंह कुंवर, मनोहर सिंह ज्याला आदि रहे।