पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने वन रैंक वन पेंशन को विसंगतियों को दूर करने की मांग की। मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने शहर में रैली निकालकर व डीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक रूप से धरना दिया। पूर्व सैनिकों ने जल्द ही समस्या का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व सैनिक दिल्ली में पिछले 100 दिनों से वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। मंगलवार को धरने के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में पौड़ी में पूर्व सैनिकों ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि दिल्ली में वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलनरित पूर्व सैनिकों को 100 दिन हो गए है, लेकिन केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे पूर्व सैनिकों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि जल्द ही पूर्व सैनिकों की समस्याएं हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर धीर सिंह, राम सिंह, बीपी भटट, रामपाल सिंह, दिनेश चंद्र, विक्रम सिंह रावत, दिनेशचंद्र, दुर्गा प्रसाद, भीम सिंह रावत आदि शामिल रहे।