पूर्व सैनिकों ने डीएम के सामने रखी विभिन्न समस्याएं
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नवीन कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों के उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर डीएम वंदना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने सड़क निर्माण, पानी की आपूर्ति, अल्मोड़ा के विभिन्न बाजारों में अवैध दुकानों, फड़ों, वर्कशप, ध्वनि प्रदूषण, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने से होने वाले खतरे, अवैध रूप से कूड़ा डालने आदि समस्याओं को रखा। जिस पर डीएम ने उचित आश्वासन देकर समस्या के निदान की बात कही। साथ ही डीएम ने दोपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कारवाई करने, क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने व सीसीटीवी कैमरों की सभी लोकेशन का संकलन करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अंशुल सिंह, सीओ विमल प्रसाद, अध्यक्ष पूर्व सैनिक लीग आरएस शाही, सेवानिवृत ब्रिगेडियर केसी जोशी, समेत अन्य अधिकारी एवं पूर्व सैनिक मौजूद रहे।