जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशेड़ियों के आतंक पर लगाम लगाने की मांग की है। कहा कि इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सोमवार को परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल के नेतृत्व में परिषद सदस्यों ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोटद्वार में नशेड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ये नशेड़ी नशा कर सड़कों पर घूमते रहते हैं और आने जाने वालों पर फब्तियां कसते रहते हैं। कुछ दिन पूर्व एक सेवारत सैनिक के रोकने पर नशेड़ियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। ज्ञापन में नशेड़ियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में महानंद ध्यानी, बलवान सिंह रावत और सीपी डोबरियाल आदि शामिल थे।