पूर्व सैनिकों ने उठाई अपराध और नशे पर रोक की मांग
विकासनगर। सेलाकुई और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध और नशाखोरी को लेकर पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति पछवादून ने विधायक सहदेव सिंह पुंडीर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विधायक से क्षेत्र में अपराध और नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया। कहा कि इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए जाने चाहिए। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ आम जनता की बैठक कराने का अनुरोध किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बाहरी लोगों का लगातार सेलाकुई में आना-जाना रहता है। साथ ही क्षेत्र में कई प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी अन्य राज्यों के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। कुछ सामाजिक तत्व लगातार नशे का कारोबार क्षेत्र में कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इन्हें रोकने में पुलिस-प्रशासन नाकाम साबित हो रहा। ज्ञापन में उन्होंने इन मुद्दों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों से बैठक करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सैनिक पर्वतीय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष निरंजन चौहान, खड़क सिंह, सामंत सूर्य, बहादुर राणा, सुरेंद्र गोसाईं आदि उपस्थित रहे। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में नशे और अपराध को हर कीमत पर रोका जाएगा व जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।