जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार शिकायत के बाद भी सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश का संरक्षण नहीं होने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि नगर निगम को जल्द से जल्द निराश्रित गोवंश संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। आए दिन गोवंश आमजन को घायल कर रहे हैं।
समस्या के संबंध में कालाबड़ स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में विधानसभा कोटद्वार की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में निराश्रित गोवंश घूम रहा है, खासकर सड़कों पर घूम रहे नंदी लोगों के लिए खतरा बन रहे है। निराश्रित गोवंश वाहनों की चपेट में आने से चोटिल भी हो रहा है। कहा कि गोसेवा आयोग के अध्यक्ष की कार्यप्रणाली भी ठीक नहीं है, उनसे उम्मीद थी कि वे गोवंश के लिए स्थाई व्यवस्था के प्रयास करेंगे। कहा कि पिछले दिनों सड़क पर घूम रहे एक नंदी ने जौनपुर निवासी प्रकाश चंद्र पर हमला कर दिया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी, उनके स्वजनों को अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है। इस मौके पर बलवान सिंह रावत, अनिल डबराल, हरीश चंद्र, संजय असवाल, पुष्कर सिंह, अनूप बिष्ट मौजूद रहे।