पूर्व सैनिकों ने उठाई योजना ने छूट देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व-सैनिक सेवा परिषद ने सौर ऊर्जा स्कीम में छूट देने की मांग की है। कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम दो लाख रुपये जमा करने पड़ रहे हैं। जिससे सामान्य व गरीब परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहा है।
इस संबंध में परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि विद्युत की भारी जरूरत को देखते हुए केंद्र सरकार सौर ऊर्जा स्कीम लेकर आई है। लेकिन, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए परिवारों को दो लाख रुपये जमा करवाने है। बताया कि सामान्य व गरीब परिवारों के पास इतनी बड़ी रकम की एक साथ व्यवस्था नहीं हो सकती। इसलिए सरकार को पूर्व सैनिक व गरीब परिवारों के लिए स्कीम में थोड़ा और छूट देनी चाहिए। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, बलवंत सिंह रावत, देवेंद्र नेगी, सीपी धूलिया, संजय असवाल, अनूप बिष्ट आदि मौजूद रहे।