पूर्व सैनिकों ने उठाई पुल धंसने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सुखरौ नदी पर बने पुल के धंसने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस संबध में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि अवैध खनन के कारण पुल के पिलर की नीव खोखली हो गई थी, इस कारण पिलर के धंसने से पुल भी धंस गया। वर्तमान में पुल पर आवाजाही बदं कर दी गई है और भाबर क्षेत्र के लोगों को मुख्य बाजार तक आने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
लंबा और संकरा रास्ता होने के कारण लग रहे जाम की वजह से छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए पुल के धंसने की उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जी के बड़थ्वाल, सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह, उमेद सिंह और गोपाल सिंह आदि थे।