पूर्व सैनिकों ने उठाई सेना भर्ती परिणाम घोषित करने की मांग
रुद्रपुर। पूर्व सैनिक संगठन शांतिपुरी ने भारत सरकार एवं डिदेंस मिनिस्ट्री से करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई युवाओं की भर्ती प्रक्रिया के परिणामों को जल्द घोषित कराने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने अन्य मांगें भी प्रमुखता से उठाई। बुधवार को संगठन के अध्यक्ष कै़कल्याण सिंह रौतेला की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पूर्व सैनिकों ने मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै़आरएस धपोला के समक्ष करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई युवाओं की भर्ती प्रक्रिया के परिणामों को जल्द घोषित कराने समेत मार्च माह से पूर्व सैनिकों के रुके हुए वेतन को देने, फैमिली पेंशन की समस्याओं का निराकरण करने, रिकर्ड विसंगतियों में संशोधन कराने, स्कलरशिप एवं पेंशनरों की बैंक से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान कराने की मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा युवाओं की भर्ती प्रक्रिया के परिणामों की घोषणा में देरी से कई युवाओं की आयु सीमा अधिक हो गई है, अब उन्हें आर्मी भर्ती से वंचित होने का डर सता रहा है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों की पार्ट टू अर्डर विसंगति रिकर्ड विसंगति पेंशनरों की बैंक से संबंधित समस्याओं आदि की शिकायतों को बारीकी से सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। कै़क कल्याण सिंह रौतेला ने पूर्व सैनिकों से संगठन की मजबूती के लिए एकजुट रहने एवं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लक प्रतिनिधियों के माध्यम से आवेदन करने तथा रिकर्ड विसंगतियों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने की अपील की। बैठक के अंत में सभी ने बीते एक वर्ष में दिवंगत हुए पूर्व सैनिकों को श्रद्घांजलि दी। यहां सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर भगवत सिंह, नवीन चंद्र तिवारी, दर्शन सिंह बोरा, रमेश चंद्र जोशी, कै़पुरुषोत्तम डिमरी, एलडी भट्ट, संगठन के सचिव दीवान सिंह बिष्ट, द्गिंबर प्रसाद जोशी, देवी दत्त उपाध्याय, कल्याण सिंह मटियानी, जसवंत सिंह कोरंगा, नंदाबल्लभ कांडपाल, लक्ष्मण सिंह, बीडी भट्ट, धर्मानंद पांडे रहे।