पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर निकाली रैली
नई नई टिहरी। पूर्व सैनिकों ने लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में रैली निकालकर सरकार से जल्द उनकी मांगों का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्द पूर्व सैनिकों मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं होती है, तो वह आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। मंगलवार को पूर्व सैनिकों कल्याण एसोसिएशन से जुड़े सैनिकों ने अपनी लंबित विभिन्न मांगों को लेकर नई टिहरी स्थित सीएसडी र्केटीन से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। संगठन जिलाध्यक्ष देव सिंह पुंडीर ने कहा कि पूर्व सैनिक लंबे समय से वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने,मिलिट्री सर्विस पे देने, सभी को समान डिसेबिलिटी पेंशन देने, एक जुलाई 2014 के बाद प्री-मैच्योर रिटायरमेंट वाले पूर्व सैनिकों को ओआरओपी का लाभ देने, युद्घ में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं तथा उनके परिवार की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी आदि मांगों के निस्तारण को लेकर पूर्व सैनिक लंबे समय मांग करते आ रहे हैं, लेकिन मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है। पूर्व सैनिकों ने एसडीएम सदर अपूर्वा सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा। रैली में महिपाल सजवाण, आनंद सिंह, धर्म सिंह, जयवीर सिंह, विजय सिंह, जयपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रमेश सजवाण, सुरेंद्र दत्त, सीएस तोपवाल,दर्मियान सजवाण, सोहनवीर सिंह, महिपाल बिष्ट, खिलानंद, उम्मेद सिंह, एचएम डोभाल, सोना देवी, माल्दी देवी, अजय रमोला उपस्थित थे।