अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक
जल्द अतिक्रमण नहीं हटने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में नासूर बन रहे अतिक्रमण पर पूर्व सैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व सैनिकों ने आक्रोश रैली निकालते हुए जल्द अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कि शहर में अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के सदस्य मोटर नगर के समीप एकत्रित हुए। यहां से नगर निगम व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व सैनिक देवी रोड, नजीबाबाद चौराहे, गोखले मार्ग, बदरीनाथ मार्ग होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। यहां पूर्व सैनिकों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही मुख्य मार्गों पर आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। सबसे बुरी स्थिति रेलवे स्टेशन रोड, मालिनी मार्केट, झंडाचौक, गोखले मार्ग, गैराज रोड, गाड़ीघाट, जिला परिषद मार्केट, पुराना सिद्धबली मार्ग की बनी हुई है। पूर्व में दुर्घटनाओं के बाद भी नगर निगम व प्रशासन अतिक्रमण को लेकर लापरवाह बना हुआ है। कई बार अतिक्रमणकारी आमजन के साथ अभद्रता भी कर चुके हैं, जिससे शहर में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, राजेश बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मदन सिंह, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, गोपाल सिंह, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।