वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग, सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से शहर में निकाली गई आक्रोश रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने शहर में आक्रोश रैली निकाली। कहा कि लगातार मांग उठाने के बाद भी सरकार पूर्व सैनिकों के हितों को लेकर लापरवाह बनी हुई है। चेतावनी दी गई कि यदि जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो पूर्व सैनिक एकजुट होकर आंदोलन को तेज करेंगे।
गुरूवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व सैनिक देवी मंदिर में एकत्रित हुए। वहां से वे नारेबाजी करते हुए रैली की शक्ल में तहसील पहुंचे। तहसील पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि ओआरओपी में आई विसंगितयों को दूर करने की मांग को लेकर समिति पिछले वर्ष 20 फरवरी 2023 से लगातार धरना प्रदर्शन व ज्ञापन प्रेषित कर भारत सरकार का ध्यान विसंगतियों की ओर आकृष्ट कर रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में पेंशन फैक्टर सबके लिए एक समान करने, पूर्व सैनिक विधवाओं और वीरांगनाओं को सर्विस के अनुसार पेंशन देने, जवानों व अधिकारियों को एक समान अपंगता पेंशन देने, मिलिट्री सर्विस पे जवानों और अन्य पदों के लिए एक समान करने, सभी स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को समान पद व समान पेंशन का लाभ देने व अन्य पदों के लिए अलग से वेतन आयोग का गठन करने की मांग की गई है।रैली में प्रतिभाग करने वालों में गजेंद्र धस्माना, दौलत सिंह रावत, कुबेर जलाल, प्रमोद रावत, देवेंद्र बिष्ट, राजेश बिष्ट, सुभाष कुकरेती, ठाकुर सिंह, प्रेम सिंह नेगी और सुरेश नेगी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल रहे।