समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक
जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेडिकल कॉलेज निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि लगातार शिकायत करने के बाद भी जन समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। पूर्व सैनिकों ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने लालबत्ती चौराहे से स्टेशन रोड, झंडाचौक बदरीनाथ मार्ग होते हुए तहसील परिसर तक आक्रोश रैली निकाली। तहसील में पहुंचे पूर्व सैनिकों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी कोटद्वार को जिला नहीं बनाया गया है। नतीजा आज भी लोगों को जिले से संबंधित कार्यों के लिए पौड़ी के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिससे उनका समय व धन बर्बाद होता है। पूर्व सैनिकों ने मेडिकल कालेज का निर्माण करने, केंद्रीय विद्यालय का संचालन जल्द शुरू करने, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने, आवारा गोवंश की लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई। साथ ही बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने, कानून व्यवस्था में सुधार करने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने, नगर निगम के माध्यम से थोपे जा रहे टैक्सों पर रोक लगाने व बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की समुचित सुरक्षा किए जाने की मांग की है। इस मौके पर मदन सिंह नेगी, राजेश बिष्ट, सुभाष कुकरेती, गोपाल सिंह, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, ठाकुर सिंह, प्रमोद रावत, राजमोहन नेगी, शूरबीर खेतवाल, मोहन सिंह नेगी, नंदन सिंह, प्रकाश रावत, बलवीर सिंह, भारत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।