पूर्व सैनिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने क्षेत्र की कई समस्याओं का निस्तारण और मांगें पूरी नहीं होने पर रोष व्यक्त किया है। समस्याओं के निस्तारण को लेकर पूर्व सैनिकों ने तहसील में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में बदरीनाथ मार्ग स्थित एक होटल के सभागार में पूर्व सैनिकों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा की समस्याओं का निस्तारण न होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिषद इन समस्याओं को लगातार शासन-प्रशासन के समक्ष उठाती आ रही है, लेकिन समस्याएं अभी भी जय की तस हैं। उनकी प्रमुख मांगें हैं कोटद्वार में जिलाधिकारी कैंप आरंभ करना, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, लावारिस पशुओं की समस्या और कूड़ा निस्तारण शामिल है। पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूर्व सैनिक तहसील में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। बैठक में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, सुरेश रावत, महावीर सिंह, अनूप बिष्ट, विनोद ध्यानी, प्रभाकर रावत, चंद्रजीत सिंह, विद्यादत्त ध्यानी और मनमोहन सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।