मांगो को लेकर दिल्ली कूच करेंगे पूर्व सैनिक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए कोटद्वार के पूर्व सैनिकों ने 23 जुलाई को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है।
इस संबध में भाबर क्षेत्र के घमंण्डपुर स्थित एक बारातघर में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि ओआरओपी में व्याप्त विंसगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिक 20 फरवरी से दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार मांग को अनदेखा कर रही है। इसलिए पूर्व सैनिक अब 23 जुलाई को दिल्ली में महारैली कर रहे हैं, जिसमें कोटद्वार से अधिक से अधिक पूर्व सैनिक दिल्ली कूच करेंगे। कहा कि पूर्व सैनिक अपने हक को प्राप्त करने के लिए लोकतांत्रिक ढ़ंग से आंदोलन कर रहे हैं। बैठक में मदन सिंह, बलवान सिंह, राजेश बिष्ट, हरपाल सिंह, ठाकुर सिंह, अनसुया प्रसाद, देवेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह नेगी, भारत सिंह, प्रकाश रावत, प्रमोद रावत, शूरबीर खेतवाल, पदम सिंह, मधुसूदन नोडियाल, राजेंद्र प्रसाद डोबरियाल, सुरेंद्र प्रसाद थपलियाल, सुदर्शन सिंह और परवीन रावत आदि उपस्थित थे।