बांग्लादेश के खिलाफ सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर रोष व्यक्त किया है। पूर्व सैनिकों ने बाजार में आक्रोश रैली निकालते हुए सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की।
गुरुवार को पूर्व सैनिक समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के नेतृत्व में देवी मंदिर में एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व सैनिक लालबत्ती चौराहे, झंडाचौक से होते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहां की सरकार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। कहा कि हिंदुओं के मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है, जिससे वहां पर हिंदुओं में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आने का आग्रह किया। भारत सरकार से अल्पसंख्यक हिंदुओं के नरसंहार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है। कहा कि पूर्व सैनिक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर मदन सिंह नेगी, राजेश बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।