श्रीनगर ,उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खुरमोरा राजवार इलाके में नियंत्रण रेखा के पास आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि, आतंकवादी घेराबंदी तोडक़र भागने में सफल रहे।सुरक्षा बलों ने भागे हुए आतंकवादियों को पकडऩे के लिए इलाके में अपना तलाशी अभियान जारी रखा है। मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का घेरा मजबूत है और आतंकवादियों की तलाश जारी है।