बिड़ला व चौरास परिसर में 18 से होने वाली परीक्षाएं स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने छात्रों की मांग पर बिड़ला एवं चौरास परिसर में 18 जनवरी से होने वाले सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जबकि अन्य समस्त परिसरों, संस्थानों एवं महाविद्यालयों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएंगी।
विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से इस संदर्भ में जारी आदेश में कहा गया है कि विवि के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 18 जनवरी से बिड़ला एवं चौरास परिसर में होने वाले समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। उक्त स्थगित परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा प्रारंभ होने से 15 दिन पूर्व निर्गत कर दिया जाएगा। अन्य समस्त परिसरों, संस्थानों एवं महाविद्यालयों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार यथावत आयोजित की जाएंगी।