पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हों परीक्षाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीएचएम सप्तम सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षाएं स्थगित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। छात्रों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं कराए जाने की मांग की है। कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को दिए ज्ञापन में बीएचएम सप्तम सेमेस्टर के छात्रों ने कहा कि उनकी परीक्षाएं 21 जनवरी से 27 जनवरी तक निर्धारित थी, लेकिन विवि ने अचानक बिड़ला एवं चौरास परिसर के समस्त सेमेस्टरों की परीक्षाएं निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। कहा उनके बैच के कई विद्यार्थियों की जॉब लगी हुई और कुछ की ऑन जॉब ट्रेनिंग फरवरी से है। ऐसे में उनका भविष्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने विवि कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से सकारात्मक निर्णय लिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ऋषभ डिमरी, दीपक बिष्ट, शिवम बिष्ट, अंशुल असवाल, साहिल, सचिन डंगवाल, विवेक तिवारी, शोभित नेगी, अभिषेक भंडारी, रोहित रावत, गौतम बिष्ट आदि शामिल रहे।